आगरा, अक्टूबर 24 -- आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के किशोरपुरा में सोमवार शाम करीब 6:45 बजे जोरदार धमाका होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। केशव प्रजापति, अमर शर्मा, कान्हा, पितम, अभिषेक और अकु गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी कई मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना में घायल पितम पुत्र महावीर सिंह निवासी शमशाबाद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब रेनू प्रजापति निवासी गली नंबर 5 किशोरपुरा ने मकान मालिक रामजीलाल सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें दीवाली के दिन जगदीशपुरा क्षेत्र निवासी रामजीलाल के मकान में अचानक हुए विस्फोट से पूरा मकान भरभराकर गिर गया था। हादसे के वक्त नीचे बनी नाई की दुकान में बैठे कई लोग घटना हुए थे। घायल पितम पुत्र महावीर सिंह निवासी शमशाबाद की इलाज के दौरान मौत हो...