मैनपुरी, जनवरी 14 -- उमरैन से दिल्ली जा रही राजकीय परिवहन निगम की बस में चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेवर डिपो की बस (यूपी 78-केटी 5773) के चालक शिवनारायण, निवासी काजीटोला ने पुलिस को तहरीर दी और बताया कि 11 जनवरी को वह बस लेकर उमरैन से दिल्ली जा रहे थे। बस में उनके साथ महिला परिचालक ओमती देवी और दो सवारियां भी मौजूद थीं। चालक के अनुसार जब बस किशनी की ओर आ रही थी, तब किशनी चौराहे से ऊसराहार की तरफ करीब एक किलोमीटर पहले प्रवीण पुत्र रामविलास निवासी गांव डवाह ने बस को रुकवाया। जैसे ही बस रुकी, प्रवीण और उनके तीन अज्ञात साथी बस में चढ़ गए। आरोपियों ने चालक के साथ गाली-गलौज की और जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान परिचालक ओमती देवी बीच-बचाव का...