सुपौल, जून 17 -- किशनपुर,एक संवाददाता। किशनपुर बाजार में अतक्रिमण खाली करवाने को लेकर अंचल प्रशासन सख्त दिखाई दिया। सोमवार को किशनपुर बाजार में सीओ सुशीला कुमार और थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के द्वारा अतक्रिमण कर रह हे लोगो से घूम घूम अतक्रिमित भूमि को खाली करने के लिए कहा गया। इस सम्बंध में सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि अतक्रिमणकारियों के द्वारा सरकारी भूमि को अतक्रिमित करने से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। इतना हीं नहीं सड़क पर रक्सिा ठेला लगाने से बाजार में जाम की स्तिथि बनी रहती है। जहां अतक्रिमण खाली करने को लेकर सम्बन्धित को नोटिश भेजा गया है। लेकिन उन लोगो के द्वारा अतक्रिमित भूमि को खाली नहीं किया गया है। जहां स्पीकर के अलावे हम लोगों के द्वारा भी दुकानदारों सेअतक्रिमित जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा है। यदि ये लोग खु...