सुपौल, जून 11 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला नियोजनालय की ओर से 12 जून को जिले के किशनपुर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी। जबकि समापन शाम चार बजे होगा। शिविर में दो नियोजन कंपनियां शामिल होंगी। इसमें 18 से लेकर 45 साल तक के बेरोजगार शामिल हो सकेंगे। जबकि शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास रखी गई है। इनमें एक नियोक्ता कंपनी सुपौल समेत पूरे बिहार जबकि दूसरी पटना में रोजगार मुहैया कराएगी। इसकी वस्तिृत जानकारी एनसीएस पोर्टल पर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...