किशनगंज, जून 16 -- - जिला कोषागार परिसर में लाखों की लागत से गार्ड रूम से लेकर समाहरणालय सहित कई अधिकारियों के आवास व कार्यालय निर्माण व रिपयेरिंग पहले कर दिया गया, बाद में निकाला गया टेंडर किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज में खास ठेकेदारों को ख़ुश करने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा अनियमितता बरती गई है। जिला कोषागार परिसर में लाखों की लागत से गार्ड रूम ही नहीं बल्कि समाहरणालय से लेकर कई अधिकारियों के आवास, कार्यालय में निर्माण व रिपेयरिंग का एक दर्जन से अधिक योजनाओं का काम पूरा होने के बाद भवन निर्माण विभाग द्वारा उसी काम का टेंडर निकाल कर कागजी खानापूर्ति करने का खुलासा हुआ है। किशनगंज में भवन निर्माण, अधिकारियों व उनके कार्यालयों के सौंदर्यीकरण व रिपयेरिंग का काम पूरा होने के बाद उसी काम का भवन निर्माण विभाग ने टेंडर निकाला है...