किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरमारी चौक में दो बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर एवं दूसरा व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है। वही दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा बहादुरगंज सीएचसी ले जाया गया जहां एक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया गया। किशनगंज सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों द्वारा घायल की इलाज उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्चनबस्ती निवासी सलीमुद्दीन का पुत्र लाल मियां बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...