किशनगंज, जून 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवा काशीपुर की सहायक शिक्षिका कुमारी गुड्डी को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विशेष कार्यक्रम शिक्षा की बात हर शनिवार में आमंत्रित किया गया है। यह आमंत्रण राज्य के निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं अपर मुख्य सचिव (शिक्षा विभाग) सिद्धार्थ कुमार द्वारा दिया गया है, जो कि राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ संवाद के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 13 जून 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 5 बजे विकास भवन पटना में आयोजित होगा। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कुमारी गुड्डी को यह आमंत्रण उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक योगदान, नवाचारों और छात्र-केंद्रित प्रयासों के कारण प्राप्त हुआ है। वह न केवल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं,...