भागलपुर, दिसम्बर 27 -- ठाकुरगंज । निज संवाददाता शनिवार को जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जदयू जिला उपाध्यक्ष अहमद हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में 35 हजार नये सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सहर्ष स्वीकार किया।बैठक की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष अहमद हुसैन ने बताया कि आगामी 2 जनवरी को कार्यकर्ता आभार सह सदस्यता अभियान की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल व पूर्व विधायक नौशाद आलम की उपस्थिति तय है।बैठक में जदयू के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें मुखिया ...