भागलपुर, जनवरी 10 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन की सी कंपनी, पानीटंकी के जवानों ने शुक्रवार देर शाम मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसबी जवानों ने दो व्यक्तियों को 186 ग्राम मॉर्फिन के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकबर अंसारी (32) एवं शरीफ अंसारी (35) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चरनाजोत गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। एसएसबी द्वारा की गई तलाशी में उनके पास से दो पैकेट में कुल 186 ग्राम मॉर्फिन बरामद की गई। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चरनाजोत जंगल के समीप डांगरभीठा इलाके में मॉर्फिन की डिलीवरी की जानी है। सूचना के आधार पर जवानों ने उक्त क्षेत्र में घेराबंदी की। जैसे ही दोनों संदिग्...