भागलपुर, जनवरी 14 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बुधवार को किशनगंज के 36 वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में कुल 72 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें रक्तचाप (बीपी), ब्लड जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण शामिल रहे। जांच के उपरांत जरूरत के अनुसार लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा चिकित्सकों द्वारा खान-पान, दिनचर्या और नियमित स्वास्थ्य जांच को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा जिला स्थापना दिवस जैसे अवसरों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करता है। जांच के साथ दवा और...