भागलपुर, जनवरी 22 -- किशनगंज. संवाददाता। जिला पदाधिकारी विशाल राज के निदेशानुसार महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के दिशा-निर्देश में महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय, किशनगंज द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 2026 के अवसर पर गुरुवार को प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज, किशनगंज में महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज के अंतर्गत जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस (20-24 जनवरी 2026) के तहत विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज, किशनगंज के बालिकाओं द्वारा विभिन्न कायक्रम यथा पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता पाठक, भाषण प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह निषेध हेतु न...