भागलपुर, सितम्बर 13 -- ठाकुरगंज। संवाददाता शनिवार को उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों और मदरसों के प्रधानाध्यापक एवं हेड मौलवी के साथ सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा को सुनिश्चित कराने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने की। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था-जैसे शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली आदि सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए गए। इस क्रम में बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों एवं हेड मौलवियों से अपने-अपने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कराने व अगर कोई कमी हो तो उसका प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध करान...