भागलपुर, अगस्त 30 -- किशनगंज । एक संवाददाता बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव भव्यता व स्वजातीय सम्मेलन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। श्री दिगंबर जैन भवन में शनिवार को आयोजित पूजनोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न इलाक़ों सहित जिले के सभी प्रखंड के अलावे बंगाल से आये स्वजातीय लोगों व भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ निर्धारित समय पर शुरू हुआ। बाबा गणिनाथ गोविन्द जी के भक्तों का उत्साह देखने लायक थी। लोगों की भीड़ ऐसी की श्री दिगंबर जैन भवन के विशाल परिसर में तिल रखने की भी जगह नहीं थी।बाबा गणिनाथ गोविंद जी के जीवन और उनकी महिमा पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहा की कानू समाज की बड़ी आबादी है लेकिन एकजुटता और आपसी ताल मेल में कमी के कारण लोग टुकड़ो में बंटे हुए है। जिन्हें एक जुट करने की जरुरत है वहीं इस अवसर प...