भागलपुर, नवम्बर 8 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों में पहुंचकर शनिवार को भी राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।इस अवसर पर एसएसबी 12वीं वाहिनी की ई कंपनी मोहमारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहमारी के प्रांगण में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट मनोज कुमार अपनी कंपनी के जवानों के साथ विद्यालय पहुंचकर और वहाँ उपस्थित शिक्षकों व छात्रों के साथ मिलकर "वंदे मातरम्" का सामूहिक गायन किया।गायन के बाद बच्चों के बीच अपने संबोधन में श्री कुमार ने राष्ट्रीय गीत के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के योगदान तथा राष्ट्रभावना में इस गीत की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् ...