भागलपुर, सितम्बर 22 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता सोमवार को प्रखंड के दिघलबैंक थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता दिघलबैंक थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह द्वारा अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका कि उपस्थिति में की गई।बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा शांति व सदभाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को तुरंत देते हुए प्रशासन का सहयोग करें।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूजा पंडालों में पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सीसीटीवी से निगरानी रखा जाना है और सीसीटीवी की व्यवस्था पूजा कमिटी को हीं करनी है साथ हीं उन...