भागलपुर, दिसम्बर 18 -- पोठिया, निज संवाददाता। गुरुवार को डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, में चाय द्वारा "चाय की वैज्ञानिक खेती" विषय पर तीन दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. सतनारायणन ने दीप प्रज्वलित कर किया । उद्घाटन सत्र की शुरुआत में कोर्स डायरेक्टर डॉ. विवेक सौरव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की तीन दिवसीय रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. के. सतनारायणन ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में चाय की खेती के लिए अत्यंत अनुकूल परिस्थितियाँ उपलब्ध हैं और राज्य सरकार इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहल कर रही है। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाने तथा चाय की खेती के क्षेत्र में विस्तार हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक हॉर्टि...