भागलपुर, जनवरी 14 -- किशनगंज। संवाददाता बुधवार को किशनगंज जिला स्थापना दिवस के अवसर पर, जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जीविका स्टॉल का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी एवं उत्साहित किशनगंज वासी, जीविका दीदी की रसोई के स्टॉल पर दीदियों द्वारा तैयार चटपटा चाट का स्वाद लिया। वहीं, महानंदा लीफ चायपत्ती से बनी कड़क चाय का टेस्ट लिया। ओखली में तैयार जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित मसालों की खुशबू से सुभाषित हुए। दिनभर जीविका स्टॉल पर लोगों की भीड़ बनी रही। दीदी की रसोई के जायकेदार व्यंजन के जायकों का लोगों ने स्वाद लिया। जीविका दीदियों ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उत्पाद और स्वादिष्ट जायकेदार व्यंजन से लोगों का मन मोह लिया। महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लि. पोठिया, किशनगंज टी प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई में तैयार महानंदा लीफ की का...