भागलपुर, सितम्बर 13 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता नहाय खाय के साथ तीन दिवसीय जिमुतवाहन(जिउतिया) पर्व शनिवार से शुरू हो गया। अपने संतान की दीर्घायु के लिए मनाये जाने वाला जीवित पुत्रिका पर्व को लेकर शनिवार को सप्तमी को नहाय खाय के बाद रविवार अष्टमी के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी और नवमी सोमवार को पारण के साथ व्रत संपन्न हो जाएगा। शनिवार को दिघलबैंक प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में जिउतिया व्रत के पहले दिन को नहाई खाई के साथ-साथ दिन भर महिलाएं रविवार को होने वाले जीमूतवाहन के पूजा के लिए सामग्रियों इकट्ठा करने में लगी रहीं। जिउतिया व्रत में नहाय खाय का विशेष महत्व होता है। महिलाएं इस दिन सुबह कई तरह के पारंपरिक वस्तुओं जैसे बांस तथा जीया के पत्ते पर बैठकर स्नान करती हैं और स्नान के दौरान खल्ली को व्यवहार में लाती हैं। व्रती महिलाएं नहाय खाय क...