किशनगंज, अक्टूबर 7 -- बिहार में चुनावी बिगुल ब्याज गया है। विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही किशनगंज में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। किशनगंज के चारों विधानसभा बहादुरगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज, किशनगंज सदर सीट के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज ने सोमवार की शाम प्रेस वार्ता कर चुनाव से संबंधी जानकारी साझा करते हुए बताया कि 13 अक्टूबर को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही चारों विधानसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की आख़िरी तिथि 30 अक्टूबर तक है। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक रहेगी। डीएम विशाल राज ने बताया कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वह अभी भी नाम जुड़वा सकते हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम त...