भागलपुर, जुलाई 14 -- किशनगंज। संवाददाता कोचाधामन थाना क्षेत्र में हुई हत्या कांड का उद्भेदन पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर कर लिया है।घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोचाधामन के घूरना में लखन मुर्मू का शव रविवार को मिला था।घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया था। गठित टीम के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी सोम हासदा उर्फ रवि और निमाई हांसदा बाभनगांव कोचाधामन का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...