भागलपुर, दिसम्बर 28 -- किशनगंज। सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शनिवार की रात को नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस की टीम ने कैलाश के पास छापेमारी कर 14 पुड़िया स्मैक के साथ एक युवाक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक फागू चौहान टेउसा का रहने वाला है। पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।मामले में आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मामले में पुलिस की टीम रविवार की रात्रि को कैलाश चौक के पास गश्त लगा रही थी।तभी उक्त कार्रवाई की गई।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया की स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...