भागलपुर, जनवरी 9 -- किशनगंज। संवाददाता । एसपी सागर कुमार के निर्देश पर इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रों में बैंकिंग प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु बैंकों की सुरक्षा जांच की गयी।बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।पुलिस ने शाखा प्रबंधकों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। इस दौरान बड़े निकासी से पूर्व इसकी सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया।शाखा की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी ल...