भागलपुर, अक्टूबर 27 -- बिशनपुर। निज संवाददाता किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के अलता हाट स्थित खेल मैदान में रविवार को राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा क़ी यह चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है। पूरे बिहार के लोग इस भाजपा और जेडीयू को भागने का मन बना चुकी है। 20 साल से बिहार के लोग इस सरकार से त्रस्त है,अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके है,बिहार के लोग नया बिहार बनाने का मन बना चुके है।सीमांचल का क्षेत्र गरीबी,बेरोजगारी और पलायन से त्रस्त है, किसी सरकार ने इस क्षेत्र का विकास नहीं किया। अगर हमारी सरकारी बनी तो हम वक्फ कानून को कुड़ादान में डाल देंगे। सीमांचल विकास परिषद का गठन करेंगे,सीमांचल क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास लेबल स्कूल,कॉलेज और अस्पताल का निर्माण करेंगे।मोदी शाह केवल लालू तेजस...