भागलपुर, दिसम्बर 28 -- ठाकुरगंज निज संवाददाता । आगामी 9 जनवरी को चुरली मेला मैदान में संथाल जनजाति का महान पर्व सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर आज माझी स्थान प्रांगण में तैयारी बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अर्जुन हेम्ब्रम ने की।बैठक में सोहराय पर्व को संथाल समाज की आस्था, संस्कृति और प्रकृति तथा मवेशियों के प्रति कृतज्ञता से जुड़ा बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह पर्व फसल के बाद मनाया जाने वाला पारंपरिक त्योहार है, जिसमें संथाल समाज अपने पशुधन को परिवार का सदस्य मानकर उनका पूजन करता है।चुरली मेला मैदान में होने वाले कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, गीत-संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समाजिक एकता और भाइचारा मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि मेले में दूरदराज से संथाल समाज के लोग जुटेंगे और स्थानीय स...