भागलपुर, जनवरी 11 -- टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के फुलबरिया बाजार में रविवार को स्थानीय व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाजार की मूलभूत समस्याओं को दूर करना और इसके सर्वांगीण विकास के लिए ठोस रणनीति तैयार करना रहा। बैठक के दौरान व्यापारियों ने बाजार में चोरी की घटनाओं को रोकने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर बाजार परिसर को कूड़ा-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नियमित सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बाजार में आने वाले ग्राहकों की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि बाजार की तरक्की के लिए आपसी सहयोग और एकता अनिवार्य है। इस दौरान स्थानीय प्रशासन ...