भागलपुर, जनवरी 1 -- पोठिया। एक पखवारे के बाद लगातार दो दिनों से मौसम का मिजाज बदलने से नए वर्ष में पिकनिक मनाने वाले युवाओं में उत्साह का माहौल देखा गया। डोंक तथा महानंदा नदी के किनारे युवा पिकनिक मनाने पहुंचे युवाओं की टोली में खासा उत्साह देखा गया। गुरुवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत जहां महानंदा नदी के इंदरपुर स्थित डा. कलाम कृषि कॉलेज बांध पर पिछले पांच वर्षों से पहली जनवरी के लिए पिकनिक स्थल बन गया है, और दूर दराज से युवाओं की टोली यहाँ पिकनिक मनाने पहुँचते हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र के डोंक नदी के किनारे पर भी प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवो तथा पश्चिम बंगाल से भी पिकनिक मनाने युवाओं की टोली पहुंची थी। पिकनिक मनाने इन स्थलों पर सुबह से ही अलग स्थानों से युवाओं की टोली पहुंच रहा था। प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक पखवारे से चल रही शीतलहरी के ...