अररिया, जनवरी 20 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने जा रहा है। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध नियमित एवं व्यापक फाइन ड्राइव चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिले की वर्तमान परिवहन व्यवस्था, सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं की स्थिति तथा लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम को गंभीर समस्या बताते हुए जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह कम-से-कम दो बड़े पैमाने पर...