भागलपुर, सितम्बर 14 -- किशनगंज. संवाददाता तेघड़िया स्थित गट्टानी परिसर में रविवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्गों में शिवांश शेखर, राजवी गुप्ता एवं अस्मित आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनोज गट्टानी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा - "शतरंज मात्र एक खेल नहीं है, बल्कि यह बच्चों में एकाग्रता, निर्णय क्षमता, चिंतनशीलता और धैर्य का विकास करने का सशक्त साधन है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को इस दिशा में निरंतर प्रोत्साहित करें।" संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि व...