भागलपुर, जनवरी 23 -- बिशनपुर। कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल कोचाधामन का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को कोचाधामन के एमआईएम विधायक मो सरवर आलम से मिल खरीफ विपणन मौसम 2025-26 अंतर्गत लक्ष्य बढ़ाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। पैक्स अध्यक्षों ने ज्ञापन के माध्यम से विधायक मो सरवर को अवगत कराते हुए कहा कि कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सभी पैक्स व व्यापार मंडल के धान अधिप्राप्ति 2025-26 में लक्ष्य के विपणन में कोचाधामन प्रखंड को कम लक्ष्य प्राप्त होने की स्थिति ने किसानों के धान खरीद में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है। कोचाधामन प्रखंड के पैक्सो में किसान धान देने के लिए भीड़ लगाते रहते है,लेकिन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य कम होने के कारण पैक्स किसान का धान नहीं खरीद कर पा रहे है। कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत 889 किसानों से कुल 7466.85 एम...