भागलपुर, जनवरी 21 -- किशनगंज। संवाददाता कृषि बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा टाउन हॉल के समीप बुधवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।सैनिक स्टेशन का निर्माण उपजाऊ कृषि भूमि पर न कर बिहार सरकार की उपलब्ध बंजर भूमि पर किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किय गया है। एआईआईएमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान, एआईआईएमआईएम के कोचाधामन विधायक सरवर अलम,पूर्व विधायक अंजार नईमी सहित कई नेता व ग्रामीण शामिल थे। वही धरना प्रदर्शन को लेकर स्थल के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा,सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित पुलिस अधिकारी सुरक्षा में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...