भागलपुर, दिसम्बर 28 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बसे जीवंत गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशस्त्र सीमा बल लगातार प्रभावी पहल कर रही है। इसी क्रम में 12वीं वाहिनी एसएसबी की एफ समवाय दिघलबैंक द्वारा वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत टप्पू गांव में संचालित 15 दिवसीय नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कोर्स का रविवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह के दौरान एसएसबी 12वीं वाहिनी के उप कमांडेंट सुस्वपन कुंडू ने सभी 30 प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रम पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल रिपेयरिंग एक महत्वपूर्ण कौशल है, जिससे ग्रामीण युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। एस...