भागलपुर, जनवरी 25 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी के ई कंपनी मोहामारी द्वारा रविवार को "स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया - संडे ऑन साइकिल" कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व ई कंपनी मोहामारी के प्रभारी सहायक कमांडेंट मनोज कुमार ने किया। बल मुख्यालय एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार आयोजित इस रैली में समवाय के सभी बलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य बलकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ खेल एवं फिटनेस के प्रति जागरूक करना था।साइकिल रैली की शुरुआत समवाय मुख्यालय मोहामारी से हुई, जो जानकी चौक, मुखिया टोला, खरवार टोला, काजला होते हुए पुनः ई कंपनी के मुख्यालय मोहमारी पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान जवानों में अनुशासन, उत...