भागलपुर, अगस्त 20 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि एचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु युवाओं एवं आमजनों में जागरूकता किये जाने के लिए इंफेंसिटिफाइड कैंपेन के सफल आयोजन के लिए बुधवार को जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित की गई।बैठक प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई।बैठक में डॉ.मंजर आलम ने कहा किएचआईवी एड्स से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आमजन को जागरूक किये जाने के लिये इंटेंसिफ़ाइड कैंपेन का आयोजन 12 अगस्त से शुरू हुआ है जिसे 12 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के के परियोजना निदेशक डॉ.अनुपमा सिंह के इंटेंसिफीड कैंपेन ससुनिश्चित करने एवं कैंपेन की सफलता के लिए जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित कर एचआईवी एवं एड्स के बारे में...