भागलपुर, दिसम्बर 30 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। आधार केंद्र टेढ़ागाछ में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर मंगलवार को पंचायत समिति सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष साहिद आलम एवं अन्य लोगों ने मिलकर प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ को ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मोहम्मद सावर आलम दूसरे के नाम से आईडी चला रहा हैं और आम आदमी से मनमानी रुपया वसूली करता हैं l जो गरीब मजदूर 10 किलोमीटर दूर से आकर लाइन में खड़े होकर आधार के काम से आते हैं उनके पास पैसे नहीं रहने पर उन्हें बहाना बनाकर वापस कर दिया जाता है l अगर आधार केंद्र संचालक के इस रवैय्या का विरोध करता हैं तो वह उन्हें किसी के पास भी जाकर शिकायत कर देने की बात बोलता है l प्रमिला, कौसरी ,निसरत सहित 50 से अधिक लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर बीडीओ को सौपा l बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्रा...