भागलपुर, जनवरी 9 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता अपर सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, डॉ. महेंद्र पाल, द्वारा शुक्रवार को ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने कैम्प में किसानों का ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया तथा कैम्प में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं की संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में अपर सचिव द्वारा किसानों के ई-केवाईसी कार्य को समयबद्ध एवं सुचारु रूप से पूर्ण करने, कैम्प में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस हेतु संबंधित सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ...