पूर्णिया, जनवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मकर संक्रांति एवं बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किलकारी बाल भवन में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी अंजनि कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, प्रमंडल कार्यक्रम सामान्य किलकारी बाल भवन एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ किलकारी के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को प्रेजेंट करने वाले डेयर टू डांस एकेडमी के कलाकारों के द्वारा झिझिया नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस लोक नृत्य में भूम...