पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा आयोजित चक धूम-धूम समर कैंप में बच्चों के बीच टेक्सटाइल पेंटिंग को लेकर गाजियाबाद से आए हुए टेक्सटाइल विशेषज्ञ अमित शील ने जानकारी दी। सहयोगी प्रशिक्षक किलकारी के मनोज कुमार पोद्दार और प्रशिक्षिका टिंकी कुमारी जिन्होनें विशेषज्ञों के साथ सामंजस्य स्थापित करके बच्चों को कपड़ों पर नए-नए डिजाइन और नए-नए तरीकों और रंगों से कपड़ों पर डिजाइन बनाना तथा उन पर कलाकृति बनाना सिखाएं। उन्होंने बताया कि उनकी यह पहली संबंधित कार्यशाला किलकारी बिहार बाल भवन में हुई। प्रशिक्षण के दौरान हैन्ड प्रिंटेड क्लॉथ, टेक्सटाइल, लिप्पन आर्ट, मिरर आर्ट इत्यादि प्रशिक्षण दी गई। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कुल 280 बच्चे लाभान्वित हुए तथा संबंधित विषय वस्तु सिखाई गई। बच्चों को हमेशा पेंटिंग ...