भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन, भागलपुर के कंपनी बाग परिसर में नाटक विधा से जुड़े बच्चों के लिए 18 दिवसीय शास्त्रीय रंगमंच कार्यशाला का संचालन किया जा रहा है। बच्चों को भारतीय शास्त्रीय रंगमंच की समृद्ध परंपरा, सौंदर्यबोध और अनुशासन से परिचित कराया जा रहा है। नाट्य प्रशिक्षक सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला में कुल 35 बच्चे सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यशाला को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से इसे दो चरणों सुबह एवं शाम में संचालित किया जा रहा है, जिससे बच्चों को अभ्यास, पुनरावृत्ति और आत्मविश्वास विकसित करने का पर्याप्त अवसर मिल सके। इसका संचालन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), वाराणसी से शास्त्रीय रंगमंच में प्रशिक्षित युवा रंगकर्मी मिथिलेश कुमार द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण क...