पटना, सितम्बर 9 -- किलकारी के प्रतिभाशाली बच्चों की रचनाएं स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होंगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विभाग के डॉ. मदनमोहन झा सभागार में किलकारी के बच्चों और निदेशक द्वारा लिखी गई नौ पुस्तकों के लोकार्पण के बाद यह घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने बच्चों के साथ संवाद भी किया। मंत्री ने कहा कि बच्चों का बिहार की विभूतियों और महापुरुषों पर किया शोध सराहनीय है। बच्चों की रचनाएं संवेदनशील दृष्टि, मेहनत और सीखने की जिजीविषा की मिसाल हैं। किलकारी के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं। किलकारी के बच्चे खेल से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। भारत के नामचीन कला विश्वविद्यालयों में बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर प्राप्त हुआ है। वर्ष 2024-25 में 50 से अधिक बच्चों की बड़ी उपलब्धियां हैं। उन्होंन...