भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन, भागलपुर प्रमंडल द्वारा 10 दिवसीय चक धूम-धूम समर कैंप 2025 का रविवार को समापन हो गया। यह कार्यक्रम राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय, धरहरा, गोपालपुर में संचालित किलकारी बाल केंद्र आयोजित हुआ। 10 दिनों तक चले इस समर कैंप में बच्चों को नृत्य, संगीत, नाटक, मंजूषा चित्रकला एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समापन सत्र का उद्घाटन किया। इसके बाद उपस्थित बच्चों ने एक से बढ़कर एक लोक नृत्य, ट्रैक संगीत, नाटक, देशभक्ति नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। यह देख लोगों ने खूब तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर मंजूषा एवं सिलाई विधा के बच्चों ने अपनी बनाई कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई। किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज सभी को...