चाईबासा, अगस्त 23 -- गुवा । किरीबुरू टाउनशिप के मेन मार्केट के बगल स्थित लेक गार्डन तालाब में शनिवार की सुबह एक अज्ञात पुरुष का शव देखे जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अचानक शव देखे जाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाने की कोशिश प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने मृतक की पहचान करने और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार अब तक किसी ने भी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब चार-पांच दिन पहले हुई होगी। शव फूल चुका है और उससे हल्की दुर्गंध आ रही है। प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि मृतक नशे की ...