मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- रेलवे द्वारा किराये में बदलाव का सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ेगा। नई व्यवस्था के अनुसार 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई किराया नहीं बढ़ेगा, लेकिन 216 से 750 किलोमीटर के बीच यात्रा करने पर पांच रुपये, 751 से 1,250 किलोमीटर पर 10 रुपये, 1,251 से 1,750 किलोमीटर पर 15 रुपये और 1,751 से 2,250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन आने-जाने वाले करीब 56 हजार यात्री इससे प्रभावित होंगे। खासतौर पर लखनऊ, देहरादून और अन्य दूरदराज के शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अधिक किराया देना पड़ेगा। यात्रियों का कहना है कि पहले से ही महंगाई बढ़ी हुई है, ऐसे में किराये में मामूली ही सही लेकिन बढ़ोतरी जेब पर अ...