रांची, मई 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। कांके रोड के गांधीनगर निवासी अवधेश मिश्रा से साइबर अपराधियों ने किराये पर फ्लैट लेने के नाम पर 81 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि उनका फ्लैट किराये पर लेने के लिए एक शख्स ने फोन किया। इसके बाद उसने उनके खाते में 27 हजार रुपए भेजे। लेकिन मोबाइल पर 81 हजार जमा होने का फर्जी मैसेज आया। कुछ देर बाद ठग ने फोन कर 81 हजार रुपए भेजने का कहकर शेष राशि लौटाने को कहा। उन्होंने पैसे लौटा दिए और जब खाता चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई राशि आई ही नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...