मोतिहारी, जून 19 -- मोतिहारी, निसं। नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मोहल्ला में ई-रक्शिा का किराया मांगने पर चालक को लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर दिया गया। मामले में थाना क्षेत्र के अगरवा मोहल्ला निवासी सनाउल्लाह अंसारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें किशन राम, प्रिंस राम सहित दो अज्ञात को आरोपित किया गया है। कहा है कि आरोपित परिवार के सदस्यों के साथ अरेराज पूजा करने गए थे। पूजा कर वापस लौटने पर वह ई-रक्शिा का किराया 800 रुपए मांगा तो रुपए देने से इंकार करते हुए आरोपित गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लोहे के रॉड से हमला कर आभूषण छीन लिया तथा मोबाइल क्षतग्रिस्त कर दिया। हल्ला पर आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। इसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली...