मिर्जापुर, जनवरी 24 -- मिर्जापुर। संवाददाता जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के रानीबाग में शुक्रवार की रात ग्यारह बजे तेज धमाके से लोग दहल उठे। विस्फोट से किराने समेत तीन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। किराने की दुकान का शटर 20 मीटर दूर जा गिरा। घटना में लाखों रुपए की क्षति हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। पुलिस के अनुसार किराने की दुकान में बैटरी फटने से घटना हुई है। अदलहाट के सिकिया गांव निवासी विनोद यादव का रानीबाग में कटरा है। इसमें कुल दस दुकान है। जो किराए पर दे रखें हैं। इसी कटरे में डेहरी गांव निवासी अरविंद केशरी की किराना की थोक दुकान है। रात दुकान में संदिग्ध हाल में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। जिससे दुकान में आग लग गई। विस्फोट से स्थानीय लोग सहम गए। धमाके से बगल की तीन दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। शटर 20 मीटर दूर जा ग...