गोरखपुर, मई 27 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में सोमवार की रात पुलिस चौकी से महज 100 मीटर पूरब स्थित गुप्ता किराना स्टोर की दुकान में चोरों ने सेंध काटकर 6 हजार नकद सहित कुल 70 हजार का सामान चुरा लिए। पीड़ित बेलवा खुर्द निवासी दिलीप गुप्ता ने डायल 112 व सोनबरसा पुलिस चौकी को सूचना दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि चोरों ने 6 हजार रुपये नकद के साथ एक इन्वर्टर की बैट्री, दो बोरा चीनी, एक बोरा दाल, दो गत्ता काजू, एक गत्ता बादाम, दो गत्ता सरसों का तेल सहित कुल 70 हजार का सामान चुरा लिया। सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...