बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती। नगर पंचायत रूधौली के भानपुर चौराहे पर किराने की दुकान पर महिलाओं के गिरोह ने दुकान से चोरी कर ली। इसका वीडियो दुकानदार ने वायरल किया है। 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। रूधौली कस्बे के भानपुर चौराहे पर मुन्ना जायसवाल की किराने की दुकान पर कुछ महिलाएं सामान खरीदने लगीं। इस दौरान दुकानदार मुन्ना दुकान में सामान लेने चले गए। मौका पाकर महिलाओं ने दुकान से सामान चोरी कर लिया। उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। मुन्ना जायसवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं दुकान पर खरीदारी करने शाल ओढ़कर आईं और च्यवनप्राश चोरी कर चली गईं। जब रात में दुकानदार ने दुकान बंद करने लगे तो देखा कि काउंटर पर रखे च्यवनप्राश गायब था

हिंदी हिन्दु...