गोरखपुर, जून 8 -- कौड़ीराम (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के तिघरा खुर्द गांव में शनिवार की रात चोरों ने किराना की दुकान से पांच हजार नकदी चुरा ली, जबकि दूसरे घर में वृद्धा के शोर मचाने पर वह भाग निकला। तिघरा खुर्द निवासी वीरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू के घर में शनिवार की रात चोर घुस गया। चोर ने वीरेंद्र की माता को धमकाकर चाबी का गुच्छा ले लिया। मौका देखकर वृद्धा ने शोर मचा दिया। घर के लोग जग गए और चोर भाग निकला। दूसरी घटना इसी गांव के रामनयन की किराना दुकान में हुई। छत के रास्ते दुकान में घुसे चोर ने टेबल से चाबी उठाई और कैश बॉक्स से पांच हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जागने पर दुकानदार को चोरी का पता चला। दोनों पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...