बक्सर, जून 9 -- कार्रवाई चोरी छिपे नशीले पदार्थों के बिक्री होने की सूचना पुलिस को मिली थी कोरानसराय बाजार में कर रहा था कारोबार, 535 ग्राम गांजा बरामद डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय बाजार के छोटा पड़ाव के समीप एक किराना दुकान की आड़ में नशे का कारोबार चल रहा था। जानकारी मिलते ही कोरानसराय पुलिस ने छापेमारी कर दुकान में छिपाकर रखे गए 535 ग्राम गांजा बरामद किया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान कोरानसराय के रहने वाले संजय कुमार साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मुख्य बाजार में खुले किराना दुकान में चोरी छिपे नशीले पदार्थों के बिक्री होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर दुकान पर छापेमारी कर तलाशी लेनी शुरू किया। तलाशी के दौरान सामान के अंदर छिपाकर रखे गए गांजा ...