कन्नौज, जनवरी 13 -- समधन। कस्बे में स्थित एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे हजारों रुपये कीमत का सामान जल कर राख हो गया। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे समधन नगर की मुख्य सड़क पर स्थित मोहम्मद काकिब की किराने की दुकान है। दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक के परिजनों ने जब शटर खोला, तो देखा कि दुकान में धुंआ देख अचंभित हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...